प्रयागराज में माघ मेले के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को गंगा में स्नान कराने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मेले में नए विवाद की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सौरभ राम नामक सपा कार्यकर्ता पौष पूर्णिमा के दिन संगम तट पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लेकर पहुंचे। कार्यकर्ता ने तस्वीर के साथ स्वयं भी गंगा में डुबकी लगाई और “धरती पुत्र श्रद्धेय नेता जी अमर रहें” जैसे नारे लगाए। इस दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। गौरतलब है कि माघ मेले में सेक्टर-6 में श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान का शिविर लगाया गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इस वर्ष स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि मेले में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। इन निर्देशों के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शिविर में भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की थी। अब सपा कार्यकर्ता द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ गंगा स्नान करने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे श्रद्धांजलि और आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। महाकुंभ मेला 2025 में पहली बार श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान का शिविर लगाया गया था। यह शिविर प्रयागराज के सपा नेता संदीप यादव की ओर से लगाया जाता है। हालांकि, इस वर्ष शिविर को लेकर हुए विवादों के बाद संदीप यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जिसके बाद वह कथित तौर पर अंडरग्राउंड हो गए हैं। इसके बावजूद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने 1 जनवरी को माघ मेले में पहुंचकर इस शिविर का उद्घाटन किया था। अब तस्वीर के साथ गंगा स्नान का वीडियो सामने आने के बाद माघ मेले की राजनीति और प्रशासनिक सख्ती एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई है।
https://ift.tt/3nVeaC2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply