सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर अमेठी विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ‘पीडीए प्रहरी’ कैंप लगाकर मतदाताओं के एसआईआर (SIR) फॉर्म भरवा रहे हैं। यह अभियान दिन-रात बीएलओ (BLO) के साथ मिलकर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता फॉर्म भरने से न छूटे। इसी क्रम में, बीती रात सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने भादर ब्लॉक के पटखौली अग्रेसर गांव में एक पीडीए प्रहरी कैंप का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ के साथ मिलकर ग्रामीणों के एसआईआर फॉर्म भरवाए और लोगों को फॉर्म भरने के लिए जागरूक किया। सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने बताया कि चुनाव आयोग एसआईआर करवा रहा है और वे अपने नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर युद्ध स्तर पर बूथों पर डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार देर शाम को भादर ब्लॉक के पटखौली अग्रेसर गांव में कैंप लगाकर कई दर्जन मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरे गए। सपा के कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने गांवों में बीएलओ के साथ मिलकर मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरवाने में हर संभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अगले दो दिन और लगन से काम करें, ताकि कोई भी छूटा हुआ व्यक्ति फॉर्म भरने से वंचित न रह जाए। जयसिंह प्रताप यादव ने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग चुनाव आयोग की मिलीभगत से हर स्तर पर बेईमानी कर रहे हैं और लोकतंत्र को लूटने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र को बचाने के लिए अखिलेश यादव संघर्ष कर रहे हैं और सभी को उनका साथ देना चाहिए। इस अभियान के दौरान भादर ब्लॉक सपा अध्यक्ष रामअचल यादव, बूथ अध्यक्ष एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार यादव, विपिन जाटव, मनु पाल, सौरभ चौधरी और चंद्रकांत पाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/0vKEJYU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply