औरैया में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने अजीतमल, औरैया, अनंतपुर और दौलतपुर क्षेत्र के कई बूथों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं से संवाद कर मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों को सुना। ग्रामीणों ने बताया कि कई स्थानों पर तकनीकी समस्याएँ, दस्तावेज़ सत्यापन में देरी और बीएलओ की अनुपस्थिति के कारण उन्हें फॉर्म भरने और जमा करने में परेशानी हो रही है। बुजुर्गों और महिलाओं ने फॉर्म में सुधार से संबंधित त्रुटियों की शिकायत भी जिलाध्यक्ष के समक्ष रखी। समस्याएँ सुनने के बाद सर्वेश बाबू गौतम ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों को संकलित कर जल्द ही प्रशासन तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अभियान के दौरान किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूटे। गौतम ने जोर दिया कि लोकतंत्र की मजबूती हर नागरिक के पंजीकरण से ही संभव है, और इस प्रक्रिया में अनावश्यक बाधाएँ बर्दाश्त नहीं की जाएँगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर लोगों की सहायता करें और समय पर फॉर्म भरवाने में पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी सदैव जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ी है। किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।” इस भ्रमण के दौरान जिला सचिव स्नेह लता दोहरे, जोनल प्रभारी नन्नू यादव, रामबरन सिंह दोहरे, शिक्षक सभा जिला सचिव रामरतन दोहरे, दिनेश शर्मा, मदन सिंह निषाद और मजबूत सिंह निषाद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा नेताओं के इस संयुक्त प्रयास से ग्रामीणों में राहत की भावना दिखी और सभी ने जिला प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद जताई।
https://ift.tt/FM3usfB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply