हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड पर रविवार रात हुए एक सड़क हादसे में मोहल्ला शिवनगर निवासी 24 वर्षीय नितिन उर्फ भीम की मौत हो गई। यह हादसा दो बाइकों की भिड़ंत के कारण हुआ, जिसमें दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, नितिन उर्फ भीम अपने दोस्त के साथ रविवार रात बाइक पर सवार होकर मोहल्ले से नवीन मंडी की ओर जा रहे थे। गढ़ रोड स्थित मोहल्ला अनुज विहार के सामने मारुति शोरूम के पास उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। इस दौरान नितिन और दूसरे बाइक सवार दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने नितिन उर्फ भीम को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर सीओ वरुण मिश्रा और थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की। सीओ ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/jalyt83
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply