बिजनौर में गुरुवार देर रात सहसपुर चौकी के पास एक सड़क हादसे में वैगन आर कार चालक की मौत हो गई। यह हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली की हाई बीम लाइट के कारण हुआ, जिससे कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। मृतक की पहचान ओम सिंह पुत्र बीरपाल सिंह, निवासी ग्राम मल्लाभाई, थाना ऊझानी, जिला बदायूँ के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल ओम सिंह को तत्काल मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्योहारा की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की तेज हाई बीम लाइट ने सामने से आती कार चालक की दृश्यता को बाधित किया, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतक के शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम जनपद मुरादाबाद पुलिस द्वारा किया जा रहा है। तहरीर प्राप्त होने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
https://ift.tt/hZxPvNw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply