लखनऊ में गुरुवार सुबह पारा थाना क्षेत्र के पुराना पारा मोड़ पर एक बुजुर्ग को किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़े देखा। उनको चोट लगी थी। शायद किसी वाहन ने टक्कर मारी होगी। यह देखकर पुलिस को सूचना दी गई। आसपास के लोगों की मदद से बुजुर्ग को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेब से कोई आईडी नहीं मिली हंसखेड़ा चौकी पुलिस के मुताबिक, मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्ति की उम्र करीब 65 वर्ष है और उसकी जेब से कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला है। पारा थाना पुलिस ने आम लोगों से पहचान के लिए सहयोग की अपील की है। यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो हंसखेड़ा चौकी प्रभारी के मोबाइल नंबर 7017368233 या थाना पारा के सरकारी नंबर 9454403875 पर सूचना देने का आग्रह किया गया है। इससे मृतक के परिजनों को सूचित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की जा सकेगी। पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के कारणों और वाहन की जानकारी मिल सके।
https://ift.tt/Bk5PdWf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply