देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में घायल युवक के पास से असलहा बरामद हुआ है। मंगरू चौराहा के समीप हुई इस घटना के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके पास से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जब्त किया। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर-देवरिया मार्ग पर मंगरू चौराहा के पास एक युवक सड़क हादसे में घायल अवस्था में पड़ा था। जब आसपास के लोग उसे देखने पहुंचे, तो उन्हें युवक के पास एक असलहा दिखाई दिया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सिरौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक की पहचान नरसिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय रामनाथ चौहान, निवासी अमेठी मंदिर उमानगर, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया के रूप में हुई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और बाद में हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी नरसिंह चौहान के खिलाफ थाना सिरौली में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि युवक असलहे के साथ कहां जा रहा था, उसका कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं, और दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई। इस घटना के बाद क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि समय रहते पुलिस को सूचना न दी जाती, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध असलहा रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कानून हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।
https://ift.tt/7lrYpMF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply