देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में 10 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में घायल दूसरे युवक आशुतोष पांडेय की भी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में एक बोलेरो की टक्कर से सौरभ चौबे नामक युवक की पहले ही मौत हो चुकी थी। हादसे के सात दिन बाद भी पुलिस आरोपी बोलेरो चालक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे पशु तस्करी का मामला भी सामने आया है। घटना 10 दिसंबर को हुई थी जब मझौली राज के चौबे टोला निवासी सौरभ चौबे (पुत्र स्व. संजय चौबे) अपने साथी आशुतोष पांडेय के साथ बाइक से सलेमपुर की ओर जा रहे थे। हावड़ा भवानी मंदिर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सौरभ चौबे की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। गंभीर रूप से घायल आशुतोष पांडेय को पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां से हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें अवैध रूप से ले जाए जा रहे पशु बरामद हुए। ग्रामीणों ने चालक को वाहन और पशुओं सहित सलेमपुर पुलिस के हवाले कर दिया था। ग्रामीणों द्वारा चालक को पुलिस के हवाले किए जाने के बावजूद, सात दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह बोलेरो सलेमपुर-बरहज मार्ग पर लंबे समय से पशु तस्करी में इस्तेमाल की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने पहले कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस हादसे में दो युवकों की जान जाने के बाद क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी तस्कर की जल्द गिरफ्तारी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/2N1c6dK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply