लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनिल शर्मा की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। शुक्रवार शाम वृंदावन योजना सेक्टर-7 में एक तेज रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इनकी बाइक लोडर के नीचे फंस गई थी, जिससे दोनों 10 फीट तक घिसट गए। इस हादसे में अनिल शर्मा की पत्नी सरिता शर्मा और लोडर चालक मनीष भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। सरिता के दोनों पैर फ्रैक्चर हैं। अनिल की एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके सिर में चोट लगी थी। वह शक्ति भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे। टक्कर मारने के बाद भाग रहा था चालक, दूसरे वाहन ने उसे टक्कर मारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खरिका निवासी अनिल शर्मा अपनी पत्नी सरिता शर्मा के साथ शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे बाइक से वृंदावन योजना की ओर जा रहे थे। चिरैयाबाग शहीद पथ पुल के पास सेक्टर-7 में एक लोडर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दंपती लोडर के नीचे फंस गए और करीब 10 फीट तक घिसटते चले गए। लोडर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। हालांकि, विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने भाग रहे लोडर चालक मनीष को भी टक्कर मार दी, जिससे वह भी घायल हो गया। पुलिस ने तीनों घायलों को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया सूचना मिलने पर पीजीआई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों अनिल शर्मा, सरिता शर्मा और लोडर चालक मनीष को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इलाज के दौरान अनिल शर्मा की मौत हो गई, जबकि सरिता शर्मा के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। अनिल शर्मा के सिर में गंभीर चोट लगी थी। लोडर चालक मनीष खुरदही का रहने वाला है। उसके भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन वह होश में है। उसका इलाज चल रहा है। मृतक अनिल शर्मा शक्ति भवन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। उनकी 22 वर्षीय बेटी आंचल बाहर रहकर पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की आगे की जांच-पड़ताल कर रही है।
https://ift.tt/tbmlPon
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply