अमेठी में सड़क हादसे की आशंका को लेकर दबंगों ने एक युवक को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा। स्कॉर्पियो और बाइकों पर सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने युवक की चार पहिया गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इस पूरी वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह घटना जामो थाना क्षेत्र के रामशाहपुर गांव की है। दरअसल, बीती रात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हारीमऊ गांव के पास एक किशोर सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने एक गाड़ी को वहां से जाते हुए देखा, जिसके बाद तीन स्कॉर्पियो और दस से अधिक दोपहिया वाहनों पर सवार होकर दर्जनों लोग उस कार का पीछा करने लगे। कार सवार युवक जैसे ही अपने घर में दाखिल हुआ, पीछा कर रहे सभी दबंग भी वहां पहुंच गए। उन्होंने घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट की और उसकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिस युवक सौरभ तिवारी के साथ यह घटना हुई है, वह लखनऊ की एक निजी कंपनी में काम करता है और बीती रात लखनऊ से अपने घर आ रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि एक गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक लड़के को सिर में चोट आई है। लोगों ने बताया कि गाड़ी कुचलकर भाग रही थी, जिसके बाद कई लोग उस कार सवार युवक के घर पहुंच गए और उसके साथ हाथापाई करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ की। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/hx718oS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply