लखनऊ की चिनहट पुलिस ने सड़क पर बमबाजी करने वाले गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। वीडियो में दिख रहा है एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है, जबकि एक अन्य को चिह्नित करके गिरफ्तार किया गया। वीडियो में दिख रहे अन्य की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बाइक सवार कुछ लड़के सड़क पर बमबाजी करते हुए दिख रहे थे। वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच कराई गई। इसमें एक युवक चिनहट छोरिया माता मंदिर निवासी हासिम पुत्र इस्लामुदीन को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य साथी विशाल उर्फ बटला पहले से थाना चिनहट से जिला कारागार में बंद है। घटना में शामिल अन्य लड़कों की वीडियो की सहायता से तलाश जारी है।
https://ift.tt/8cJoBqb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply