कानपुर में 10वीं के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। कोचिंग से घर लौटते वक्त उसकी स्कूटी सड़क पर इंटरनेट की टूटी केबिल में फंस गई। अचानक छात्र सड़क पर 10 फीट उछलकर दूर जा गिरा। आसपास मांस के टुकड़े और खून ही खून फैल गया। छात्र करीब आधे घंटे तक वहीं पड़ा तड़पता रहा। पीछे से आ रहे दोस्तों ने कोचिंग टीचर और परिवार के लोगों को कॉल करके सूचना दी और छात्र को गोविंदनगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा गुरुवार रात रतनलाल नगर में हुआ। देखिए 3 तस्वीरें… अब पढ़िए पूरा मामला चिंटल्स स्कूल में हाईस्कूल का छात्र था सार्थक
गोविंद नगर 11 ब्लॉक के रहने वाले जतिन उर्फ चौधरी की दादा नगर में कचरी और चिप्स बनाने की फैक्ट्री है। परिवार में पत्नी सोनम और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सार्थक और छोटा बेटा साकार है। सार्थक रतनलाल नगर के द चिंटल्स स्कूल में हाईस्कूल में पढ़ता था। जबकि, उसका छोटा भाई क्लास 4 का स्टूडेंट हैं। पिता जतिन ने बताया- सार्थक रतनलाल नगर में अमन इंद्रा क्लासेज में कोचिंग करता है। गुरुवार शाम को 4 बजे सार्थक स्कूटी से कोचिंग पढ़ने के लिए गया। कोचिंग शाम 6 बजे तक चली थी। दोस्तों ने बताया- कोचिंग के बाद हम लोग बर्रा 4 पुल की ओर गए थे। सार्थक अपनी स्कूटी से था। जबकि हम लोग बाइक से थे। दोस्तों ने बताया- जब हम लोग जा रहे थे और जैना पैलेस के पास पहुंचे तो हमारे आगे सार्थक चल रहा था। अचानक पेड़ से टूटी हुई इंटरनेट केबिल में स्कूटी फंस गई। साथी छात्रों ने परिजनों को दी जानकारी
स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई, जबकि सार्थक करीब 10 फीट उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा। उसे गंभीर हालत में देखकर दोस्तों के होश उड़ गए। वह रो रोकर राहगीरों से उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद मांगने लगे। इस बीच एक छात्र ने कोचिंग शिक्षक टीचर अमन खट्टर को हादसे की सूचना दी। वह मौके पर आए और छात्र की मां सोनम को घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डीसीपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि हादसा इंटरनेट केबिल में उलझ कर होने से हुआ है। तहरीर मिलने प कार्रवाई की जायेगी ————————-
ये खबर भी पढ़ें…
दो युवकों के जबरन बाल काटकर घुमाया; हरदोई में सिर पर चौराहा बनाया, लोगों ने रोमियो बताकर की हरकत हरदोई में दो युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ दबंगों ने उन्हें ‘रोमियो’ बताकर जबरन उनके बाल काट दिए और सिर पर ‘चौराहा’ जैसी आकृति बना दी। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बिलग्राम क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/gMHXPQO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply