सकीट/एटा। थाना सकीट क्षेत्र में सोमवार शाम एक सड़क दुर्घटना में करेला निवासी युवक रफीक (पुत्र जुम्मन खान) की मौत हो गई। उसे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। रफीक किसी काम से सकीट की ओर से जा रहा था। किसान पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रफीक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल रफीक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उसके मोबाइल फोन से हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। थाना सकीट पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल एटा भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और आरोपी चालक की पहचान कर उसे जल्द पकड़ा जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि किसान पेट्रोल पंप के पास सड़क पर तेज रफ्तार और अव्यवस्था के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने इस स्थान पर गति नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है।
https://ift.tt/c2t0YCa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply