नरवल स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज के सामने संदिग्ध परिस्थितियों में कार चालक का लहूलुहान शव पड़ा मिला। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर में 4 जगह चोटें पाईं गई। सेमरझाल गांव निवासी सुरजीत (30) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम में तैनात अधिकारी की कार चलाता था। परिवार में पत्नी सुनीता, दो साल का बेटा कृष्णा हैं। पिता रमेश व छोटे भाई शुभम ने बताया कि सुरजीत रविवार दोपहर घर से निकला था, देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने फोन किया तो वह स्विच ऑफ बताता रहा। देर रात गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज के सामने लहूलुहान हालत में सुरजीत पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया। पिता ने आरोप लगाया कि बेटे से युवकों की काफी समय से रंजिश चल रही थी, अभी हाल में ही में एक युवक जेल से छूटकर आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक खून बहने से युवक की मौत की पुष्टि हुई है, युवक के सिर, कमर, पैर, कंधे पर चोट पाई मिली है। वहीं नरवल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत सड़क हादसे में होना प्रतीत हो रहा है। युवक शराब के नशे में था और मोटर साइकिल छोड़कर पैदल जा रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, सड़क में गिरने से मृतक के सिर में चोटें आई है। परिजनों ने कोई तहरीर नही दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/UQ8RtnT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply