कानपुर के सजेती में पशु बाजार में एक व्यापारी से लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है। यह घटना बीते दिनों सजेती थाना क्षेत्र में हुई थी। पशु बाजार प्रबंधक ओमनारायण सचान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टोल के पहले रजोल नामक युवक, जो खुद को पत्रकार और बजरंग दल से जुड़ा बताता था। अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ बाजार में आए व्यापारी नसीम पुत्र मोहम्मद शमीम, निवासी हमीरपुर को लोडर सहित रोक लिया। आरोप है कि युवक और उसके साथियों ने व्यापारी नसीम के साथ गाली-गलौज की और विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने नसीम की जेब से 6600 रुपये भी निकाल लिए और जान से मारने की धमकी दी। जब पशु बाजार प्रबंधक ओमनारायण सचान बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे उनकी बाईं आंख में गंभीर चोट आई। घटना के बाद पीड़ित व्यापारी और प्रबंधक सजेती थाने पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। सजेती पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अमौली गांव निवासी अर्जुन सिंह उर्फ राजोल सिंह के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए रुपयों में से दो हजार रुपये बरामद किए हैं। सजेती थाना प्रभारी अनुज भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/SqnumzT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply