कानपुर के सजेती में छह दिन पहले कथित तौर पर घायल हुई महिला(90) की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। परिजन और ग्रामीण देर रात तक नारेबाजी करते रहे और शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया। रात 11:30 बजे पुलिस परिजनों को समझाने में सफल रही। मृतका के बेटे ने आरोप लगाया कि 30 नवंबर की रात उनकी मां के साथ दुष्कर्म किया गया था। हालांकि, पुलिस ने कथित तौर पर मारपीट की तहरीर लेकर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बेटे का कहना है कि अब वृद्धा की मौत के बाद पुलिस मुकदमे में धाराएं बढ़ाएगी। सजेती थाना क्षेत्र के निवासी मृतका के बेटे ने यह भी बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों ने दुष्कर्म की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस ने तब कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को मां की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। परिजनों ने मांग की कि जब तक आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल नहीं भेजा जाता और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे शव नहीं उठने देंगे। देर रात परिवार पुलिस के आश्वासन पर राजी हुआ। पुलिस ने बताया कि मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। एसीपी बोले – रिपोर्ट के आधार पर करेंगे कार्रवाई घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि डॉक्टरों ने मेडिकल जांच में दुष्कर्म की संभावना जताई है। जांच के लिए स्लाइड बनाकर रिपोर्ट एफएसएल भेजी गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और उसके आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
https://ift.tt/iZrJLQY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply