मेरठ के टीपीनगर इलाके में सगाई समारोह के दौरान वेटर ने नाबालिग से छेड़छाड़ कर दी। इससे गुस्साए परिजनों ने वेटर को पीट दिया। बीच बचाव के लिए उसके साथी पहुंचे, जिन्हें भीड़ ने दौड़ा लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। नाबालिग के परिवार ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पहले एक नजर डालते हैं विवाद पर
टीपीनगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी स्थित द ग्रैंड सफायर में सदर निवासी जेपी जैन के बेटे का सगाई समारोह चल रहा था। काफी मेहमान आए हुए थे। इन ही मेहमानों में एक नाबालिग भी मौजूद थी, जिस पर एक वेटर आशू निवासी ग्राम डूंगरावली ने छींटाकशी कर दी। यह बात उस किशोरी ने तुरन्त अपने परिवार को जाकर बताई। बेटी से छेड़छाड़ की बात पर परिजनों का पारा चढ़ गया और वह वेटर को ढूंढते हुए मौके पर पहुंच गए और उसे दबोचकर पीट दिया। बीच बचाव को आए साथियों को दौड़ाया
किशोरी के परिजन इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने जाते ही आशू को पीटना शुरु कर दिया। अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। आशू के साथ मौजूद कुछ साथियों ने विरोध करने का प्रयास किया लेकिन किशोरी के परिजनों ने उन्हें भी दौड़ा लिया। इसके बाद आरोपी वेटर की इतनी पिटाई की गई कि उसके सिर में चोट आ गई और खून निकलने लगा। सूचना पर पहुंचे दरोगा से नोकझोंक
हंगामे की सूचना पर टीपीनगर थाने के दरोगा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया और घायल आशू को डाक्टरी के लिए भिजवा दिया। अभी पुलिस वहां छानबीन कर ही रही थी कि वेटर आशू के गांव की काफी महिलाएं वहां पहुंच गई और हंगामा कर दिया। महिलाएं बोली- युवक पर झूठा आरोप
सगाई समारोह खत्म होने के बाद किशोरी पक्ष के लोग जाने लगे। तभी काफी संख्या में महिलाएं मौके पर पहुंच गईं। यह महिलाएं वेटर के गांव की थीं, जिनमें से कुछ यहां काम भी करती थीं। इन्होंने कार्रवाई की मांग उठा दी। उनकी दरोगा से नोकझोंक तक हो गई। उनका कहना था कि वेटर इस तरह का लड़का नहीं है। उस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। देर रात तक थाने पर जमे रहे लोग
पुलिस दोनों पक्षों को लेकर टीपीनगर थाने आ गई। यहां भी वेटर पक्ष की महिलाओं ने हंगामा करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया। एसएचओ अरुण मिश्रा का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल जांच की जा रही है।
https://ift.tt/jb9Gpqo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply