चंदौली के सकलडीहा कस्बे में जनसेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन ने रविवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुए इस कार्यक्रम में वृद्धों, दिव्यांगों और महिलाओं सहित कुल 210 जरूरतमंदों को कंबल दिए गए। इसी दौरान एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयाँ वितरित कीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन ओवरसीज बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मजीत गुप्ता ने कहा कि यह कंबल ठंड और शीतलहर के समय में काफी सहायक होंगे। उन्होंने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए सभी सक्षम व्यक्तियों से गरीबों और असहायों की मदद करने का आह्वान किया। जनसेवा एजुकेशनल वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक गोपाल प्रसाद ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीबों को सबसे अधिक परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्य जारी रखेगी। अतिथियों ने जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए और मिठाइयाँ भेंट कीं। इस अवसर पर संस्था के सचिव सूर्यप्रकाश, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. अरुण स्वामी, डॉ. अश्वनी, प्रेमचंद, बिनय कुमार, पुष्कर रस्तोगी, उर्मिला देवी, सगिया जायसवाल, रुद्र पाठक सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग, गरीब, असहाय व्यक्ति और महिलाएँ उपस्थित थीं।
https://ift.tt/fEKsIbu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply