सहारनपुर में SIR सर्वे के फॉर्म में विदेश में बैठे युवक के फर्जी साइन कर जमा कर दिया। जब जांच हुई मामला सामने आया। जिसके बाद बीएलओ ने युवक के दो रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। युवक तीन साल से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है। मामला थाना चिलकाना क्षेत्र के ग्राम चौरा कलां का है। 30 नवंबर 2025 को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय डबराल ने गांव में स्थलीय निरीक्षण किया। जब वो समून नामक निर्वाचक के घर पहुंचे, तो घर पर उनके भाई अकरम मौजूद थे। पूछताछ में अकरम ने बताया कि समून पिछले तीन वर्षों से सऊदी अरब में हैं और गांव आए ही नहीं। इसके बावजूद समून के नाम पर जमा हुए प्रपत्र पर उनके साइन मौजूद थे। जांच में सामने आया कि ये साइन फर्जी है। परिवार के किसी सदस्य ने ही यह धोखाधड़ी की थी, और बीएलओ शमीम अहमद ने बिना ठोस सत्यापन ये फार्म स्वीकार कर लिया। जांच के बाद सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने 3 दिसंबर 2025 को थाना चिलकाना में समून के भाई अकरम और एक अन्य रिश्तेदार अमजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अकरम पुत्र जमील और अमजद पुत्र जमील को अरेस्ट कर लिया है।
https://ift.tt/h375Xt6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply