राज्यसभा के शून्यकाल में मेरठ में हाईकोर्ट बेंच का मुद़दा उठाया गया। बुधवार को राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुद्दा उठाया। कहा कि मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की 50 वर्ष पुरानी मांग है। कहा कि आबादी, क्षेत्रफल के अनुसार वेस्ट यूपी में 10 लाख 33000 हजार लंबित मुकदमे हैं। मुकदमों में 63 प्रतिशत से भी अधिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। अभी तक मेरठ में हाईकोर्ट बेंच बनाई जाए। कहा कि 1986 में माननीय अटल जी ने लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते इसका समर्थन किया था। इसके बाद डॉ. सम्पूर्णानन्द, नारायण दत्त तिवारी, रामनरेश यादव, बाबू बनारसी दास, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में राज्य सरकार से प्रस्ताव पारित किया गया था। लेकिन अभी तक वेस्ट यूपी को हाईकोर्ट की बेंच नहीं मिली है। कहा कि 21.07.1986 को राज्य सभा में तत्कालीन विधि मंत्री हंसराज ने भी बेंच का समर्थन किया था। अभी तक वेस्ट यूपी को हाईकोर्ट बेंच नहीं मिली है। इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। मेरठ सहित आसपास के जिलो ंकी जनता को सस्ता, सुलभ न्याय दिलाने के लिए मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जाए।
https://ift.tt/9ieF2qk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply