उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार के प्रदेश ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर के खिलाफ आप पार्टी अब सड़कों पर उतरेगी। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार के मंत्री ने फर्जीवाड़ा कर दलितों की जमीनों को अपनी सत्ता और अधिकारों का दुरुपयोग कर कब्जाया है। उसका सच सामने लाने पर हमारी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष पर उल्टा केस कर दिया गया है। उन्हें 5 करोड़ रुपयों का नोटिस भेज दिया गया। बजाय इसके कि सच सामने आने पर यूपी सरकार अपने मंत्री के खिलाफ एक्शन लेती। उन्हें मंत्रीपद से हटाती ऐसा कुछ नही ंकिया। बल्कि सच सामने लाने वालों को ही कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ये बर्दाश्त नही करेगी। हम इसके खिलाफ मेरठ में सड़कों पर उतरेंगे। संजय सिंह ने कहा कि वो देश की संसद में ऊर्जा राज्यमंत्री द्वारा दलितों की जमीनें कब्जाने के मामले को उठाएंगे। न्याय की मांग करेंगे। दिल्ली में बुलाई प्रेसवार्ता सोमवार को आप पार्टी की ओर से दिल्ली में प्रेसवार्ता की गई। वार्ता में मेरठ से पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी भी पहुंचे। मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह रहे। दलितों को न्याय दिलाने वालों पर केस किया गया संजय सिंह ने कहा कि हमारे मेरठ के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने यूपी सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर द्वारा किए गए एक भ्रष्टाचार के मामले को उठाया। अंकुश चौधरी ने पुख्ता सुबूतों के साथ पूरे मामले को उजागर किया। ताकि सरकार दलितों के साथ हो रहे अन्याय को रोके। उनको न्याय देकर उनकी जमीनें वापस दिलाए। दलितों की जमीनें कब्जाने वाले राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर एक्शन हो, उनको मंत्री पद से हटाया जाए ये तो नहीं हुआ, बल्कि उल्टा अंकुश चौधरी पर ही डिफरमेशन का केस कर दिया उनको नोटिस भेज दिया। संजय सिंह ने कहा कि इसलिए मैंने इनको बुलाया है। इस मामले को हम दिल्ली से लेकर पूरे देश में उठाएंगे। इसे मैं देश की संसद में उठाऊंगा। इसकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक मैं करुंगा। अंकुश चौधरी ने बताया पूरा प्रकरण जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि मेरठ जिले में ऊर्जा राज्यमंत्री सोंमेंद्र तोमर ने अपनी ही विधानसभा में पड़ने वाले कायस्थ गांवड़ी गांव में दलितों की जमीनों को फर्जीवाड़े के साथ खरीदा। उस जगह पर खरीदा जहां इंटीग्रेटेड टाउनशिप बन रही है। चूंकि सोमेंद्र तोमर सरकार में मंत्री हैं इसलिए उन्हें इस योजना की जानकारी थी। जिस जमीन को सामान्य आदमी नहीं खरीद सकता था। उसे सोमेंद्र तोमर ने अपने धन, बल और सत्ता के अपने अधिकारों का भरपूर दुरुपयोग करते हुए औनेपौने दामों में खरीद लिया। 37 को बीमार और 10 को विस्थापित दिखाया। आप जिलाध्यक्ष को भेजा गया नोटिस संजय सिंह ने कहा कि दलितों की जमीनों को गलत तरीके से जो सुनियोजित साजिश के तहत खरीदा गया है। ये 5 करोड़ का जो डिफरमेशन का नोटिस मिला है उसके खिलाफ आम आदमी पार्टी मेरठ में आंदोलन करेगी। सदन में भी मैं ये मामला उठाऊंगा और जरुरत पड़ी तो मेरठ में रैली, सभा भी करूंगा।
https://ift.tt/9cT80RL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply