DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संसद के मकर द्वार पर विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन:वायु प्रदूषण पर चर्चा के लिए विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव दिया

संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष सांसदों ने मकर द्वार पर दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर प्रदर्शन किया। प्लेकार्ड लिए, मुंह पर मास्क लगाए विपक्षी सांसदों ने केंद्र की मोदी सरकार और BJP शासित राज्य सरकारों को सीधे जिम्मेदार ठहराया।वे संसद में इस पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। संसद का सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा। प्रश्न काल और शून्य काल में यूपी के सांसदों ने कई जनहित के सवाल लगाए हुए हैं। इधर संसद से बाहर कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी और सांसद इमरान मसूद ने सरकार की नीतियों को लेकर चुटकी ली। कई शहरों को गैस चैंबर बना दिया गया है : प्रमोद तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा–“बाहर के लोग समझ ही नहीं सकते… ऐसा लग रहा है दिल्ली और कई शहरों को गैस चैंबर बना दिया गया है और नागरिकों को उसमें कैद कर दिया गया है। इसके लिए केंद्र की BJP सरकार और राज्य सरकारें पूरी तरह जिम्मेदार हैं। आज हम मकर द्वार पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींच रहे हैं।” संचार साथी ऐप पर यू-टर्न लेने को लेकर तिवारी का तंज तिवारी ने संचार साथी एप पर भी चुटकी ली। कहा कि सरकार को इसे लाना ही नहीं था। उनके इरादे साफ थे। वे प्राइवेसी का अधिकार छीनना चाहते थे। मजबूरन वापस लेना पड़ा। वरना सत्ता पक्ष के कई लोग खुद मुश्किल में पड़ जाते। कई टॉप लीडरशिप सरकार से खुश नहीं हैं, शायद उन्हीं के लिए ये ऐप लाया गया था। पुतिन के भारत दौरे पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा रूस हमारा सच्चा दोस्त कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि “रूस हमारा पुराना और सच्चा दोस्त है। मुश्किल वक्त में जिसने साथ दिया, उसी से रिश्ते मजबूत करने चाहिए। हम सबके नहीं हो सकते। जो सबके होते हैं, आखिर में किसी के नहीं रहते। जिहाद देश के लिए किया जाता है : मसूद SP सांसद मोहीबुल्ला नदवी के ‘जिहाद’ वाले बयान पर मसूद बोले-जिहाद देश के लिए किया जाता है, देश के खिलाफ नहीं। मुझे बस इतना ही पता है।। संचार साथी पर सरकार के यू-टर्न पर इमरान मसूद ने चुटकी लेते हुए कहा कि अच्छा हुआ, अक्ल आ गई। वैसे भी सरकार को समझना चाहिए कि डॉलर की कीमत बढ़ती जा रही है। जनता पहले से परेशान है। विपक्ष ने वायु प्रदूषण पर स्थगन प्रस्ताव दिया आज सदन में विपक्ष ने वायु प्रदूषण पर स्थगन प्रस्ताव दिया। जबकि सरकार इसे राजनीतिक मुद्दा बता रही है। इसे लेकर सदन में एक बार फिर गतिरोध उत्पन्न हो सकता है। संसद के पहले दो दिन एसआईआर की चर्चा की मांग पर हंगामे की भेंट चढ़ चुका है।


https://ift.tt/diWTLDv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *