राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने रविवार को मैनपुरी में केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने शौर्य पैलेस आवास विकास में SIR की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग देश के संविधान को मिटाने की कोशिश करेंगे, वे खुद मिट जाएंगे। यादव ने इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के मामलों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सारी व्यवस्था एक ही व्यक्ति के हाथों में देने की कोशिश हो रही है और लगातार फ्लाइट रद्द होना किसी खास एयरलाइंस को लाभ पहुंचाने की रणनीति है। कफ सिरप घोटाले पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में एक पूर्वांचली माफिया और उत्तर प्रदेश का एक बड़ा अधिकारी शामिल बताया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में शराबबंदी के कारण कफ सिरप का इस्तेमाल शराब की तरह किया गया, और यह मामला 100-200 करोड़ नहीं, बल्कि हजारों करोड़ रुपये का है। प्रोफेसर यादव ने कहा कि यदि इस मामले की ईमानदार जांच हो जाए तो कई बड़े लोग फंस सकते हैं और सत्ता परिवर्तन तक की स्थिति बन सकती है। उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाया कि वह बड़े मामलों पर चुप रहता है, जबकि छोटी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाता है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत आगमन पर राहुल गांधी को न बुलाए जाने पर उन्होंने तंज कसा। यादव ने इसे ‘छोटे मन की राजनीति’ बताया और कहा कि नेहरू, अटल और मनमोहन सिंह के दौर में विपक्ष को सम्मान दिया जाता था, लेकिन अब यह परंपरा टूट रही है। संविधान और आरएसएस पर हमला करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि जो लोग महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानते और राष्ट्रीय ध्वज को स्वीकार नहीं करते, वे आज संविधान की बात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस ने 50 वर्षों तक तिरंगे को स्वीकार नहीं किया था। रुपये की गिरावट पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि जब प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष में थे, तब रुपये की गिरावट को पीएम की इज्जत से जोड़ा करते थे। अब, हालांकि, उल्टा तर्क दिया जा रहा है कि डॉलर बढ़ रहा है, रुपया नहीं गिर रहा है।
https://ift.tt/lvFAKjD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply