संभल से हाईस्कूल के तीन छात्र और अमरोहा से एक छात्रा लापता हो गए हैं। छात्रा एक दिन पहले गायब हुई थी, जिसके बाद तीनों छात्र भी लापता हो गए। दोनों जिलों की पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। संभल पुलिस ने छात्रों की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है, जबकि अमरोहा पुलिस ने छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला जनपद संभल के थाना ऐंचौड़ा कंबोह और जनपद अमरोहा के थाना सैदनगली से जुड़ा है। लापता हुए सभी छात्र-छात्राएं कस्बा सैदनगली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में हाईस्कूल के विद्यार्थी हैं। थाना सैदनगली पुलिस ने छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट 13 दिसंबर को दर्ज की थी, जबकि थाना ऐंचौड़ा कम्बोह पुलिस ने तीनों छात्रों की गुमशुदगी का मुकदमा 12 दिसंबर को दर्ज किया। थाना ऐंचौड़ा कम्बोह पुलिस ने जनपद के थाना नखासा क्षेत्र के गांव देहपा निवासी माधवेंद्र सारस्वत (पुत्र देवेंद्र शर्मा) और थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के गांव जसरथपुर नगला निवासी ऋषभ पाल (पुत्र कामेश) एवं गौरव पाल (पुत्र चंपत सिंह) की गुमशुदगी दर्ज की है। लापता छात्रा थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर की रहने वाली है। सभी की उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है। संभल और अमरोहा पुलिस चारों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के हरिद्वार के आसपास मिली है, लेकिन वे अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उनके साथ पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ कर सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। असमोली सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि थाना ऐंचौड़ा कम्बोह में हाईस्कूल के तीन छात्रों के लापता होने की रिपोर्ट 12 दिसंबर को दर्ज की गई थी और उनकी लगातार तलाश की जा रही है। उनके फोटो आसपास के जनपदों के अलावा उत्तराखंड के कई जिलों में प्रसारित किए गए हैं। वहीं, अमरोहा के थाना सैदनगली पुलिस ने हाईस्कूल की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज किया है।
https://ift.tt/6AKlynN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply