संभल में छह दिनों के बाद घने कोहरे से आम जनजीवन को राहत मिली है। हालांकि, गलन और सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है। जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 198 रहा। पिछले तीन दिनों से AQI लगातार 200 के आसपास बना हुआ है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। शीतलहर से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं। शनिवार को संभल, बहजोई, चंदौसी, बबराला, सिरसी, गंवा और गुन्नौर जैसे शहरी क्षेत्रों में पिछले एक हफ्ते से छाए घने कोहरे से मुक्ति मिली। वहीं, हाईवे और ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोहरा छाया हुआ है। शहरी क्षेत्रों में दृश्यता (विजिबिलिटी) 50 मीटर दर्ज की गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 25 मीटर रही। आसमान में बादल छाए हुए हैं और धूप निकलने के बाद तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। सुबह 8 बजे संभल का तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंदौसी, बहजोई, नरौली, सिरसी, गंवा और असमोली में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बबराला, गुन्नौर, जुनावई, रजपुरा, पंवासा और बनियाखेड़ा में यह 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्थानीय निवासियों ने ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं।
संभल निवासी अनिकेत अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर और जनवरी में अच्छी ठंड पड़ती है, लेकिन नगर पालिका द्वारा मुख्य बाजारों में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीण सतवीर सिंह ने बताया कि कोहरे और सर्द हवाओं के कारण वे खेतों में काम करने नहीं जा पा रहे हैं।
इस संबंध में संभल पालिका के ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि अत्यधिक ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कहीं से और अलाव की मांग आती है, तो वहां भी व्यवस्था की जाएगी। पालिका प्रशासन ठंड से बचाव के लिए पूरी तरह तैयार है।
https://ift.tt/sUD2Jgj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply