संभल जिले के बहजोई नगर पालिका परिषद की नई बस्ती में रेलवे द्वारा घरों के सामने नींव खोदने के विरोध में सोमवार को छात्र-छात्राओं और सैकड़ों लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे विभाग पर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रेलवे विभाग ने जेसीबी से घरों के सामने बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। यह कार्य लगभग एक हफ्ते से चल रहा है। लोगों को लाइन के नीचे से होकर गुजरना होता है, नींव खुदाई के दौरान आज कई बच्चों का एग्जाम छूट गया है, वहीं एंबुलेंस सहित घर आने जाने के लिए लोग रास्ते की मांग कर रहे हैं। आकांक्षा नामक एक छात्रा ने बताया कि गड्ढों के कारण उनका एक महत्वपूर्ण एग्जाम छूट गया। पूनम ने जानकारी दी कि मोहल्ले का मुख्य रास्ता बंद होने और 4-5 फीट गहरी खाई खोदने से लगभग 150-200 बच्चों की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं, क्योंकि वे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने बताया कि स्कूल जाने का एकमात्र रास्ता भी गड्ढों के कारण बाधित हो गया है। उन्होंने डीएम से गड्ढे बंद कराने और सड़क की व्यवस्था करने की मांग की। शिवानी सिंह ने कहा कि रेलवे उनकी दीवारों से सटाकर नींव खोद रहा है, जिससे रास्ता तंग हो गया है और बच्चों, बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं को निकलने में दिक्कत हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि इस समस्या से सैकड़ों घर और लगभग 5 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के लिए भी रास्ते की मांग की। पूनम ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे अपने बच्चों के साथ जान दे देंगी, क्योंकि वे अपने ही घरों में कैद महसूस कर रहे हैं। प्रदर्शन के बाद संभल के जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है।
https://ift.tt/gcBJnZ3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply