संभल में ननिहाल से बारात में गए दो सगे भाइयों में से एक का शव लापता होने के चौथे दिन मिला है। वहीं, दूसरा भाई 17 दिन बाद भी लापता है। पुलिस ने छोटे भाई को सकुशल बरामद करने के लिए 8 से 10 टीमें लगाई हैं। दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ के बावजूद पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। यह घटना संभल जिले की गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव मझोला की है। मृतक किशोर की पहचान अमरपाल सिंह (पुत्र रामौतार, निवासी गांव मैथरा धर्मपुर, थाना बहजोई) के रूप में हुई है। लापता भाई का नाम कमल सिंह है। दोनों भाई 26 नवंबर को थाना धनारी क्षेत्र के गांव मझोला स्थित अपनी ननिहाल से बारात में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार होकर निकले थे। रास्ते में उनके रिश्ते के मौसेरे भाई धर्मवीर (निवासी गांव सरैरा, थाना उघैती, जनपद बदायूं) ने उन्हें बाइक पर बैठने के बहाने बारात में चलने के लिए उतार लिया। जब दोनों भाई बारात में नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोग चिंतित हो गए और उनकी तलाश शुरू कर दी। थाना धनारी पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। बारातियों से मिली जानकारी के आधार पर पिता ने थाना धनारी पुलिस में धर्मवीर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। 29 नवंबर को थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव सिंघौली कल्लू में एक गन्ने के खेत में बड़े भाई अमरपाल सिंह का शव मिला। शुरुआत में उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन बाद में उसकी पहचान कर ली गई। लापता होने के 17 दिन बीत जाने के बाद भी छोटे भाई कमल सिंह का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि किशोर की हत्या के आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस की कई टीमें इस मामले में लगाई गई हैं और कई लोगों से पूछताछ की गई है। बच्चे की तलाश में एसओजी की टीम भी जुटी हुई है। पिता रामौतार ने बताया कि बड़े बेटे का शव मिलने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर चुके हैं, पुलिस ने उनकी शिकायत तुरंत दर्ज कर ली थी। अब पुलिस और परिवार के अन्य लोग लगातार छोटे बेटे को तलाश कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चल रहा है। धर्मवीर हमारे साढू का भतीजा लगता है, उसने ऐसा क्यों किया इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। हमारी तो कोई लड़ाई भी नहीं थी।
https://ift.tt/AZ0tGin
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply