जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संभल जिले के 13 केंद्रों पर शुरू हो गई है। परीक्षा में कुल 4356 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। यह परीक्षा शनिवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जा रही है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल सेंटर रूम से की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर हेल्प डेस्क सेंटर भी बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार, तहसील गुन्नौर के रजपुरा स्थित हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज में 505, बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज बबराला में 384, सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय बबराला में 150 और जनता इंटर कॉलेज जुनावई में 499 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। तहसील चंदौसी के ब्लॉक बनिया खेड़ा के एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी में 288, बीएमजी इंटर कॉलेज चंदौसी में 280 और ब्लॉक बहजोई के हीरा देवी तोताराम इंटर कॉलेज में 342 परीक्षार्थी शामिल हैं। तहसील संभल के ब्लॉक असमोली के किसान इंटर कॉलेज में 240, राजकीय इंटर कॉलेज शाहबाजपुर कलां में 304, ब्लॉक पंवासा के सर्वोदय इंटर कॉलेज किशोरी में 240, आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कॉलेज में 426, ब्लॉक संभल के शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज में 480 और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 218 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता नेगी बिष्ट ने बताया कि जनपद में नवोदय की परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने पुष्टि की कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं और परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है।
https://ift.tt/mATiwaf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply