संभल में SIR ड्यूटी में लगे सहायक बीएलओ अरविंद कुमार (40) की सोते-सोते मौत हो गई। सोमवार तड़के 4 बजे टीचर अरविंद की पत्नी प्रतिभा उन्हें जगाने कमरे में गईं। काफी देर कोशिश के बाद भी अरविंद नहीं उठे तो अनहोनी की आशंका हुई। परिवार वाले उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रदेश में अब तक 8 बीएलओ की मौत हो चुकी है। इससे पहले 3 BLO ने सुसाइड किया, 3 की हार्ट अटैक से और एक की ब्रेन हेमरेज से मौत हुई थी। इधर, देवरिया के लेखपाल आशीष कुमार (35) के घर SDM दिशा श्रीवास्तव पहुंचीं। यहां वह फूट-फूटकर रोईं। आशीष का शव रविवार को पैतृक गांव बरवा पहुंचा। परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया और डीएम को बुलाने पर अड़ गए। सूचना पर SDM पहुंचीं। परिवार की हालत देखकर वह आंसू नहीं रोक पाईं। कुर्सी पर बैठे-बैठे फफक पड़ीं। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। अंतिम संस्कार के वक्त आशीष का साथी लेखपाल नीतीश सिंह बिलखकर पड़ा। कहा- मुझे दुख होता है कि मैं लेखपाल हूं। हमारे परिवार का एक आदमी चला गया और कुछ नहीं हो रहा। वहीं, मुरादाबाद में BLO टीचर के सुसाइड की घटना के बीच एक महिला BLO के ब्रेन हेमरेज होने की खबर सामने आई है। 57 साल की शिक्षिका आभा सोलोमन को नाजुक हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात हालत और बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। फिलहाल उनका इलाज जारी है। 2 तस्वीरें देखिए- यूपी में SIR से जुड़ी हलचल के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/TIbz3AF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply