संभल में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से हुए सड़क हादसे में एक साले की मौत हो गई, जबकि उसका जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साले को मृत घोषित कर दिया और जीजा को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे जनपद संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र में मेरठ-बदायूं हाईवे पर सेंजना मुस्लिम गांव के पास हुई। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने 19 वर्षीय ललतेश कुमार पुत्र रामौतार, निवासी असौली नैथुआ, थाना बिल्सी, जनपद बदायूं को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल बहनोई सुभाष यादव पुत्र नत्थू, निवासी रसूलपुर ढाय, थाना गुन्नौर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। घायल जीजा सुभाष यादव ने पुलिस को बताया कि वे दोनों अपनी पुरानी बाइक लेने थाना जुनावई गए थे। यह बाइक किसी पुराने मुकदमे के चलते थाने में जमा थी। बाइक न मिलने पर जब वे वापस लौट रहे थे, तभी हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने मृतक ललतेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/KMNHGT3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply