संभल के आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर एक सड़क हादसे में फोटोग्राफर नेकपाल कुमार (28) की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद युवक पूरी रात सड़क किनारे खंदी में पड़ा रहा। मंगलवार सुबह राहगीरों ने शव देखा, जिसके 16 घंटे बाद उसकी पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा संभल जनपद की गुन्नौर तहसील के थाना धनारी क्षेत्र के गांव भिरावटी के पास हुआ। मृतक नेकपाल कुमार पुत्र ओमपाल, गांव शाहपुर थाना रजपुरा का निवासी था। वह धनारी कस्बे में एक फोटो स्टूडियो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बीते सोमवार रात करीब 8 बजे नेकपाल बाइक से घर लौट रहा था। घने कोहरे के कारण अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जबकि नेकपाल उछलकर करीब 25 मीटर दूर खंदी में जा गिरा। युवक पूरी रात सड़क किनारे खंदी में पड़ा रहा। मंगलवार की भोर में करीब 4 बजे उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना थाना धनारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को मृत पाया और शव को मोर्चरी में रखवाया। रात भर घर न पहुंचने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार दोपहर को धनारी कस्बे के स्थानीय लोगों ने शव की पहचान की और गांव के प्रधान के माध्यम से परिवार को सूचना दी। परिवार के सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और नेकपाल के रूप में शव की पहचान की। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि नेकपाल की सड़क हादसे में सोमवार देर रात मौत हुई थी, लेकिन घटना की जानकारी मंगलवार सुबह को मिली। पहचान होने के बाद दोपहर में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
https://ift.tt/wCMmv2n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply