संभल में एक सड़क हादसे और उसके बाद हुई मारपीट के बाद ऑटो चालक की असमोली थाने में मौत हो गई। ऑटो चालक शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था, जहां वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे संभल जनपद के असमोली गांव के मुख्य चौराहे पर हुई। मृतक ऑटो चालक की पहचान मनौटा गांव निवासी 40 वर्षीय विनोद पुत्र सोमपाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विनोद स्कूल की शिक्षिकाओं को लेकर जा रहा था, तभी उसके ऑटो के ब्रेक फेल हो गए और उसकी टक्कर आगे चल रहे एक बाइक सवार पति-पत्नी से हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर गए, जिसके बाद ऑटो चालक और बाइक सवार के बीच कहासुनी और मारपीट शुरू हो गई। यह घटना लगभग 20 मिनट तक चली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। शिक्षिकाओं को छोड़ने के बाद विनोद ने अपने चचेरे भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी और परिवार के सदस्यों को थाने बुलाने को कहा। वह अपनी शिकायत दर्ज कराने असमोली थाना परिसर पहुंचा ही था कि अचानक जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस तुरंत उसे सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर विनोद के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मारपीट के दौरान लोहे की रॉड का भी इस्तेमाल किया गया था, हालांकि यह रॉड किसकी थी और कहां से आई, इसकी जानकारी पुलिस को अभी नहीं है। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर बाइक सवार की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि सड़क हादसे में एक ऑटो चालक की मौत हुई है। मौत कैसे हुई इसकी वास्तविक स्थिति जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। बाइक सवार की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/6Lsatcy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply