संभल जिले में घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना रात 8 बजे गुन्नौर तहसील के धनारी थाना क्षेत्र में मानकपुर तिराहे के पास हुई, जब एक अज्ञात ट्रक ने युवक की बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र अनोखे सिंह के रूप में हुई है, जो धनारी थाना क्षेत्र के गांव कूबरी भूड़ का निवासी था। पुष्पेंद्र बबराला से अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। बहजोई-बबराला मार्ग पर मानकपुर तिराहे के पास घना कोहरा होने के कारण अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ने घायल पुष्पेंद्र को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन जब उसे बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। परिजनों के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद ले जाते समय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।
https://ift.tt/bWPe0A9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply