संभल में सर्विस के लिए खड़े एक दस टायरा ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ। सूचना मिलने पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना संभल कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी रोड स्थित शेर खां सराय में हुई। थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा निवासी मौ. जकी पुत्र मौ. हुसैन का ट्रक नंबर UP23T6954 सर्विस के लिए खड़ा था। रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक के अंदर आग लग गई। कुछ राहगीरों ने आग देखकर डायल 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। आग की लपटें तेजी से फैल गईं। स्थानीय लोगों ने निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। आग से ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। ट्रक मालिक मौ. जकी ने बताया कि वह संभल से चावल लेकर सिलीगुड़ी गए थे और वापस आकर ट्रक को सर्विस के लिए खड़ा किया था। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रक फाइनेंस पर लिया गया था और उसकी छह किस्तें अभी बाकी थीं।
इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि ट्रक में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उन्होंने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है और इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
https://ift.tt/mtfa1Xk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply