संभल के बहजोई में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कलक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुरुवार को जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर में दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर यातायात जगत अभियान की शुरुआत की और शाम 04 बजे तक जनपद के अलग-अलग जगत अभियान चलाया गया, वहीं डीएम ने बिना हेलमेट के गुजर रहे दो पहिया वाहन पर सवार करीब दर्जन पर लोगों को हेलमेट वितरित किए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत, डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कलक्ट्रेट के सामने आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर वाहनों को रोककर चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और मानव जीवन की रक्षा करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने नागरिकों से सुरक्षित वाहन चलाने, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया। डॉ. पैंसिया ने नेशनल हाईवे पर हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच की। उन्होंने बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया और मौके पर हेलमेट का वितरण भी कराया। एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु कम दरों पर हेलमेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डीआईओ बृजेश कुमार और एनसीसी कैडेट्स सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/iRjthFJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply