संभल के जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 के परीक्षा केंद्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान जिले में कुल 69 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 51,432 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार ने 2026 के लिए परिषद द्वारा आवंटित परीक्षा केंद्रों की तहसीलवार संख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि संभल तहसील में 36 केंद्र (7 राजकीय, 13 अशासकीय सहायता प्राप्त, 16 वित्तविहीन), चंदौसी तहसील में 19 केंद्र (2 राजकीय, 12 अशासकीय सहायता प्राप्त, 5 वित्तविहीन) और गुन्नौर तहसील में 14 केंद्र (3 राजकीय, 7 अशासकीय सहायता प्राप्त, 4 वित्तविहीन) निर्धारित किए गए हैं। सर्वेश कुमार ने बताया कि परिषदीय परीक्षा 2026 के लिए हाईस्कूल में 27,786 और इंटरमीडिएट में 23,646 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस प्रकार कुल परीक्षार्थियों की संख्या 51,432 हो गई है। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों से संबंधित आपत्तियों के निस्तारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से परिषद द्वारा आवंटित परीक्षा केंद्रों में भौतिक सुविधाओं की वर्तमान स्थिति तथा पूर्व में बनाए गए केंद्रों की भौतिक सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वेश कुमार, एसडीएम संभल रामानुज, एसडीएम गुन्नौर अवधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात दीपक तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी गुन्नौर एमएल पटेल, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/DzCl6Lm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply