संभल में एक रेडीमेड की दुकान पर बैठे युवक के साथ चार लोगों ने बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी मारपीट के बाद भागते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त घटना संभल जनपद की तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा कस्बा क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के सामने प्रदीप की रेडीमेड की दुकान पर हुई। राजकुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी गांव पवसरा दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान लोगों की भीड़ जमा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। 3 तस्वीरें देखिए… मारपीट में राजकुमार के सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निशांत कुमार राठी ने बताया कि राजकुमार की शिकायत के आधार पर सोनू पुत्र महेंद्र, राजू पुत्र छोटेलाल निवासी गांव चंदू नगला, अरुण शर्मा पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी गांव सैमरी और वीरपाल पुत्र भूपाल निवासी गांव न्यौरा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना 6 दिसंबर की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/KRHCl73
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply