संभल में बुधवार शाम विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका गया और बांग्लादेश के झंडे को पैरों तले कुचला गया। पुलिस ने पुतले की आग बुझा दी। यह प्रदर्शन जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना बबराला कस्बे के इंदिरा चौक पर शाम 4 बजे शुरू हुआ। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला, जो लगभग एक घंटे तक चला। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल अलर्ट पर रहा। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं को संरक्षित करने और उन पर हो रहे अत्याचारों का जवाब देने की मांग की। संगठनों ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल हिंदुओं के संरक्षण के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश की ‘नापाक हरकतों’ का जवाब देने का आह्वान किया और पाकिस्तान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तर्ज पर बांग्लादेश में भी कार्रवाई की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमित गुप्ता, जिला मंत्री वेद प्रकाश, जिला प्रचार प्रमुख रामौतार शर्मा, जिला संयोजक विजेंद्र सिंह, जिला धर्म प्रसार प्रमुख केशव भारद्वाज, देवानंद महाराज, बांके बिहारी दास, सोमनाथ योगी महाराज, नगर अध्यक्ष बबलू गुप्ता, महेंद्र वर्मा, गणेश, हरि बाबू, ओमप्रकाश शर्मा, मोनू, राजकुमार, रवि और जोगिंदर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/6pyiqIS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply