संभल में पुलिस ने बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया है। इस दौरान हसनपुर रोड स्थित मुसाफिर खाने में 10 बाहरी लोग मिले, जिनमें से कुछ तीन महीने से और कुछ एक हफ्ते से रह रहे थे। दिल्ली में हुए आतंकी विस्फोट और डॉक्टर-कश्मीर कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। मंगलवार को संभल कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर रोड स्थित मुसाफिर खाने में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक यह अभियान चला। पुलिस ने अन्य कई स्थानों पर भी छानबीन की। मुसाफिर खाने में उत्तर प्रदेश के अमरोहा, शाहजहांपुर, मेरठ और सहारनपुर के लोग मिले। ये लोग ठंड के मौसम में शहर और गांवों में घूमकर व्यापार करने आए थे, जिनमें सुरमा और दवाई बेचने वाले शामिल थे। पुलिस ने इन सभी लोगों से आधार कार्ड देखकर सत्यापन मांगा। मुसाफिर खाने सहित अन्य सभी ठहरने वाले स्थानों के संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे बाहरी लोगों के आधार कार्ड जमा करें और तत्काल संबंधित थाने को सूचित करें। पुलिस ने सभी जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और जहां कैमरे नहीं थे, वहां लगाने के निर्देश दिए ताकि बाहर से आने वाले लोगों की हर गतिविधि रिकॉर्ड हो सके। सहारनपुर निवासी फिरोज ने बताया कि वह तीन-चार महीने से रुके हुए हैं और दवाई बेचने का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को अपना आधार कार्ड दिखाया। शाकिर ने बताया कि वह सुरमा बेचने का काम करते हैं और तीन दिन पहले ही यहां आए हैं। उन्होंने पुलिस सत्यापन में सहयोग किया और बताया कि वह चार-पांच दिन रुककर चले जाएंगे। मुशाफिर खाने में बाहरी लोगों की जानकारी
https://ift.tt/XHghr5t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply