संभल में जंगल से मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान को लेकर 72 घंटे बाद अहम सुराग मिला है। इस आधार पर पुलिस की एक टीम आगे की जांच के लिए हाथरस रवाना हो गई है। मृतक के सीने पर गुदा हुआ शब्द “सनी लव नेहा” पहचान में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है। यह मामला गुन्नौर तहसील के थाना जुनावई क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरन पट्टी के जंगल में दबोई खुर्द जाने वाले चकरोड का है। बीते शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। तलाशी के दौरान युवक की जेब से गांजे की एक पुड़िया मिली, जबकि पास में एक बैग भी बरामद हुआ, जिसमें दो-तीन जोड़ी कपड़े थे। हालांकि, मृतक के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने युवक की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वॉट्सऐप और फेसबुक पर वायरल की। इसके अलावा रोडवेज व प्राइवेट बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, पेट्रोल पंपों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी फोटो चस्पा किए गए। बदायूं, अलीगढ़ और बुलंदशहर जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया गया। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि युवक की पहचान से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है। इसी क्रम में एक पुलिस टीम को हाथरस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पहचान की पुष्टि होने के बाद मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cOwz7BH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply