उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के अकबरपुर गांव में सड़क किनारे 10 फीट लंबा और 50 किलोग्राम वजनी अजगर देखा गया। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों ने अजगर को रेंगते हुए देखा, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अजगर नदी की ओर से निकलकर सड़क पार करते हुए गांव की दिशा में बढ़ रहा था। इसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। राहगीरों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की और सावधानीपूर्वक बचाव अभियान शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान अजगर कुछ समय के लिए सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गया, जिससे ग्रामीणों का भय और बढ़ गया। हालांकि, वन विभाग की टीम ने धैर्य और सतर्कता के साथ उसे काबू में कर लिया। करीब तीन घंटे चले इस अभियान के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग के रेंजर मनमोहन ने बताया कि पकड़ा गया अजगर लगभग 10 फीट लंबा और 50 किलोग्राम वजनी था। अजगर को सुरक्षित रूप से प्लास्टिक के बोरे में बंद कर प्राकृतिक जंगल में ले जाया गया, जहां उसे उसके आवास में छोड़ दिया गया।
https://ift.tt/xjWnvqG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply