DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संभल में मां-पिता और बेटे समेत 4 की मौत:DCM की टक्कर से सिर फटे; सीट में फंसे ड्राइवर-हेल्पर 2 घंटे तड़पते रहे

संभल में आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर शुक्रवार की देर शाम हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और डीसीएम उन्हें रौंदते हुए निकल गया। किसी के सिर पर हेलमेट नहीं था। हादसे के बाद डीसीएम हाईवे किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। इससे डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। ड्राइवर और क्लीनर (हेल्पर) सीट में फंस गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी बुलाई गई। करीब दो घंटे बाद ड्राइवर और क्लीनर को सीट से बाहर निकाला गया। दोनों दर्द से कराह रहे थे। उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। मृतकों में मां-बेटे और दो चचेरे भाई शामिल हैं। डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया और सीएमओ डॉ. तरुण पाठक मौके पर पहुंचे थे। घटना से जुड़े विजुअल देखिए… आमने-सामने हुई टक्कर
हादसा शुक्रवार रात करीब 8 बजे बहजोई कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव खजरा के पास हुआ। डीसीएम कस्बा बबराला की ओर से आ रहा था। जबकि बाइक सवार चार लोग कस्बा बहजोई की तरफ जा रहे थे। खजरा गांव के पास डीसीएम और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस से चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर संत कुमार ने बताया, मृतकों की शिनाख्त बहजोई थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी सुरेश (35 साल), उनकी पत्नी विमलेश (30 साल), बेटा प्रतीक (15 साल) और संजय (40 साल) के रूप में हुई है। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे और अपने गांव लौट रहे थे। सुरेश कुमार के पिता ओम प्रकाश कोटेदार हैं। डीसीएम को जेसीबी से खींचा
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया पहुंचे। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक भी सीएचसी आए डीसीएम में रस्सी को बांधकर उसे जेसीबी से खींचा गया। ताकि डीसीएम की पिचकी हुई बॉडी बाहर की तरफ आए और ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला जा सके। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाल लिया गया। ड्राइवर लक्ष्मण (26) और हेल्पर संतोष मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के धमनोद के रहने वाले हैं। दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया- बाइक और चीकू से भरे डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बाइक को बचाने में डीसीएम पेड़ से टकरा गया। इसमें क्लीनर को चोट आई है। ड्राइवर फंसा हुआ था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। ये भी पढ़ें… कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर मिलने पर अखिलेश-चंद्रशेखर भड़के:सपा प्रमुख बोले- अपराधी मस्त; सैल्यूट करने वाले SP से जवाब तलब वृंदावन के कथावाचक पुंडरीक गोस्‍वामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने पर विवाद शुरू हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने कहा- जब पूरा पुलिस महकमा सलामी में व्यस्त रहेगा तो प्रदेश का अपराधी मस्त रहेगा। पुलिस अपने काम में तो नाकाम है, उसका जो काम है वो तो कर नहीं रही है, बल्कि अपनी सीमित क्षमताओं को और जगह व्यर्थ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/NVphwaF

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *