DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संभल में भीषण हादसे में 6 की मौत:गंगा एक्सप्रेस-वे पर कार-पिकअप की टक्कर, मरने वालों में 3 महिलाएं और 3 बच्चे

संभल में गंगा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार शाम भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें मां, बेटी-बेटा, भाभी, ननद और भांजे हैं। जबकि 4 लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है। कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हुई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरा पिचक गया। वहीं ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी, कैलादेवी थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी और एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हादसा थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतरा के पास हुआ। हादसे की 4 तस्वीरें देखिए… अमरोहा का परिवार दावत खाकर लौट रहा था ऑल्टो कार सवार परिवार अमरोहा जिले के आदमपुर कस्बे का रहने वाला है। थाना बहजोई के गांव बिसारु में बच्चे के नामकरण संस्कार में शामिल में होकर घर जा रहे थे। गुरुवार शाम 7 बजे गंगा एक्सप्रेस-वे पर कार सही लेन पर चल रही थी। सामने से रॉन्ग साइड से आ रही सब्जी से भरी पिकअप बोलेरो ने टक्कर मार दी। मरने वालों में 3 महिलाएं और 3 बच्चे हादसे में मां, बेटी-बेटा, भाभी, ननद और भांजे की मौत हुई है। इनमें आदमपुर निवासी रोहित खड़गवंशी की पत्नी रेनू (35), बेटी रिया (10), बेटा भास्कर (7), भाभी गीता (28) पत्नी सुनील, बहन देववती (46) की मौत हुई है। वहीं भांजा कपिल (12) पुत्र किशनपाल निवासी बागड़पुर की भी हादसे में जान गई है। रोहित (36) पुत्र भगवानदास और रोहित का बेटा जय घायल है। रोहित ही कार ड्राइव कर रहे थे। हादसे के बाद डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। हादसे के बारे में जानकारी ली। 20 साल से अमरोहा में रह रहा परिवार
रोहित थाना बहजोई क्षेत्र के बिसारू के मूल निवासी हैं। रोहित और उनके भाई सुनील 20 साल से अमरोहा के आदमपुर में रह रहे हैं। मां-बाप समेत परिवार के अन्य लोग गांव बिसारु में ही रहते हैं। रोहित की अमरोहा में सर्राफा की दुकान है। सुनील टेलरिंग का काम करते हैं। परिवार में 10 भाई–बहन हैं। इनमें जोगेंद्र, हरकिशोर, सुनील, डेविड, खुशीराम, नीरज, रोहित, देववती, विमलेश और भूरी हैं। पिता का नाम भगवान दास और मां का नाम जयवंती है। प्रत्यक्षदर्शी कमलकिशोर ने बताया- संभल चुंगी की तरफ से पिकअप आ रही थी। बेहजोई की तरफ से कार आ रही थी। दोनों में टक्कर हुई है। कार सवार कहीं से दावत खाकर आ रहे थे। कार में पूरी-सब्जी भी मिली है। ASP (उत्तरी) कुलदीप सिंह ने बताया- ऑल्टो कार और सब्जी लदी पिकअप में आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियां एक ही लेन में चल रही थी। गाड़ियों की हालत देखकर लग रहा कि स्पीड बहुत तेज थी। कार में एक पुरुष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे थे। करीब 7-8 लोग सवार थे। 4 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हुई है। पिकअप के ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोट आई है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया- कार-पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मौत हुई है। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा गया है। जबकि दो घायलों का संभल जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। —————————- ये खबर भी पढ़ें…. रील बनाने पर माफिया अतीक के छोटे बेटे पर FIR:गाना बजाया था- तूफान और हम जब भी आते हैं… फाड़ के जाते हैं प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद (20) पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। भड़काऊ REEL को लेकर बुधवार देर रात धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया। दरअसल, एक शादी समारोह में शामिल हुए अबान का एक भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें एक धमकी भरा डायलॉग भी जोड़ा गया। रील के बैकग्राउंड में एक गाना लगाया गया। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/v8aCSgN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *