संभल में जमीन विवाद को लेकर तीन भाइयों के बीच मारपीट हुई है। इस घटना का 40 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर चालान किया है। यह मामला जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के थाना धनारी क्षेत्र के गांव आर्थल का है। गांव निवासी राय सिंह, नबाब सिंह और धर्मेंद्र पुत्र हरिराम का खेत धनारी-भिरावटी मार्ग पर स्थित है। जानकारी के अनुसार, पिता की मृत्यु के बाद तीनों भाइयों के बीच पुश्तैनी 6 विस्बा जमीन का बंटवारा हुआ था। राय सिंह, नबाब सिंह और धर्मेंद्र ने अपने-अपने हिस्से की कुछ जमीन बेच दी थी। राय सिंह ने पुलिस को बताया कि नबाब सिंह ने 7 विस्वा जमीन अशोक पुत्र गुलफाम निवासी आर्थल को, धर्मेंद्र ने 5 बिस्वा जमीन सत्यवीर पुत्र ओमपाल को और राय सिंह ने 5 विस्वा जमीन हीरेंद्र पुत्र वेदराम निवासी भिरावटी को बेची थी। इसके अलावा, धर्मेंद्र और राय सिंह ने अपनी बची हुई 4 विस्वा जमीन भजनलाल पुत्र जौहरी को बेची थी। राय सिंह का आरोप है कि जब वह अपनी बची हुई जमीन में कोई काम करते हैं, तो उनके भाई नबाब सिंह उन्हें रोकते हैं और झगड़ा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 9 दिसंबर को भी शिकायत की गई थी और बीते दिन भी खेत पर उनके भाई से झगड़ा हुआ। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली थी, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई थी। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए झगड़ा कर रहे तीनों भाइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी का उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में शांतिभंग के आरोप में चालान किया गया है।
https://ift.tt/WNfOQeK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply