सोमवार शाम संभल के आगरा-मुरादाबाद हाईवे पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और कैंटर बेकाबू होकर हाईवे किनारे गहरी खाई में पलट गया। हादसा संभल जनपद की गुन्नौर तहसील के धनारी थाना क्षेत्र में उदरनपुर-अजमतनगर गांव के पास हुआ। हादसे में बहलोलपुर गांव, थाना गुन्नौर निवासी बाइक सवार सत्यप्रकाश (पुत्र वेदप्रकाश) और संदीप (पुत्र मनवीर) घायल हो गए। कैंटर पलटने से उसके चालक भूरा (पुत्र कृपाल सिंह) और परिचालक अनिल कुमार (पुत्र कलेक्टर सिंह), जो मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के अब्बूपूरा खुर्द गांव के निवासी हैं, भी चोटिल हुए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कॉन्स्टेबल कर्मवीर सिंह ने स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत राहत कार्य शुरू करवाया। गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों को 108 एम्बुलेंस से बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। कैंटर में फंसे चालक भूरा और परिचालक अनिल कुमार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और एक निजी वाहन से सीएचसी बहजोई पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाइक सवार दोनों युवकों और ट्रक परिचालक अनिल कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें संभल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में दोनों बाइक सवारों की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों मोटरसाइकिल सवार चंदौसी से अपने गांव लौट रहे थे, तभी देहरादून से बेंगलुरु जा रहे कैंटर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/kEmBrbY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply