संभल में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य जारी है। इसी क्रम में विकासखंड असमोली के उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट मुरथला के बूथ नंबर 201 की मतदाता सूची का शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण पूरा कर लिया गया है। इस बूथ पर कुल 937 मतदाता दर्ज हैं। यह महत्वपूर्ण कार्य जनपद संभल के ब्लॉक पंवासा के गांव धुरैटा स्थित पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक और बीएलओ मित्रपाल सिंह द्वारा सर्वप्रथम संपन्न किया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने इस उपलब्धि की सराहना की। सोमवार शाम को जिलाधिकारी ने मित्रपाल सिंह को शॉल ओढ़ाकर, एक पुस्तक और 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने जनपद के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को निर्देश दिए कि वे भी जल्द से जल्द मतदाता सूची के डिजिटलीकरण का कार्य शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने यह भी घोषणा की कि मतदाता सूची को सबसे पहले डिजिटाइज्ड करने वाले शीर्ष दस बीएलओ को 2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम प्रदीप वर्मा और डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/3WHjVbo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply