संभल जिले में सरसों के खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने शव के साथ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया और जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को संभाला। यह घटना संभल के कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के सिरौरा काजी गांव की है। शनिवार को घायल बुजुर्ग पातीराम पुत्र लखपत सिंह ने अलीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने शाम 5 बजे शव लेकर गुन्नौर थाने पहुंचे। यह विवाद दो दिन पहले गुरुवार को हुआ था, जब पातीराम के खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर खुशीराम पुत्र प्रकाश सिंह से झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस मारपीट में कुल 12 लोग घायल हुए थे, जिनमें मृतक पातीराम भी शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में धीरेंद्र, विनोद, सुरेश, राम गजेंद्र, खुशीराम, भगतराम, सतपाल, श्रीपाल, रघुनंदन, सोनू, पातीराम और प्रेम सिंह सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। खुशीराम, विनोद, भगतराम और श्रीपाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि मारपीट में घायल हुए बुजुर्ग पातीराम की इलाज के दौरान मौत हुई है। पुलिस ने पहले ही 12 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मृतक के बेटे ओमपाल की ओर से दी गई शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/IOQ9Esg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply