संभल में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी (आसपा) के कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। यह कार्यक्रम थाना रायसत्ती क्षेत्र के मोहल्ला सोतीपुरा स्थित अंबेडकर पार्क में शनिवार शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया। भीम आर्मी के मंडल सचिव सुधीर कुमार सागर ने इस दिन को ‘काला दिवस’ बताया। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर 1956 को भारत ने संविधान निर्माता को खो दिया था, जिन्होंने दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान दिया।सागर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य है कि बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर ही ‘मनुवादियों’ ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराकर समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह ‘फूट डालो और राज करो’ की अंग्रेजों की नीति का इस्तेमाल कर लोगों को आपस में लड़ाने का प्रयास है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक दलित और मुस्लिम एक साथ नहीं आएंगे, तब तक उन्हें भारत में सफलता नहीं मिलेगी और उनका शोषण जारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में बाबा साहब को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शहजाद आलम, राजीव कुमार, संजय कुमार भारतीय, विपिन कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/biaRymL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply