संभल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत भारत की नागरिकता के लिए छह बांग्लादेशी हिंदू सामने आए हैं। इन सभी ने खुद को बांग्लादेश में प्रताड़ित हिंदू बताया है और केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित जिला स्तरीय सीएए कमेटी के समक्ष आवेदन किया है। उक्त मामला जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का है। मंगलवार शाम 6 बजे जिला स्तरीय कमेटी के सामने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन करने हेतु छह बांग्लादेशी हिंदू परिवार पेश हुए। हालांकि, बाद में पांच परिवारों के ही पेश होने की बात सामने आई। आवेदक कुछ कागजात लेकर कमेटी के सामने पहुंचे थे, लेकिन दस्तावेज पूरे न होने के कारण उन्हें एक और मौका दिया गया। कमेटी ने उनसे बांग्लादेशी होने के सही प्रमाण मांगे हैं। कागजात पूरे न होने के चलते जिला स्तरीय कमेटी ने उन्हें अगली तिथि पर आने को कहकर वापस भेज दिया। इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद चंदौसी कस्बा क्षेत्र में करीब एक घंटे तक ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’ के मिलने जैसी चर्चाएं रहीं। CAA कानून के तहत एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में एक डाक विभाग अधीक्षक, एक तहसीलदार और दो आईबी अधिकारी सहित कुल छह सदस्य शामिल हैं। बताया जाता है कि यह कमेटी छह महीने में एक बार बैठती है। प्रताड़ित बांग्लादेशी हिंदू परिवारों को अपने बांग्लादेशी होने के कागजात इसी कमेटी के सामने पेश करने होते हैं।
https://ift.tt/2pZ89YN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply