संभल जिले में प्रेम प्रसंग में कथित धोखे के बाद एक विधवा महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में महिला को मुरादाबाद रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला अपने पीछे तीन बच्चों को बेसहारा छोड़ गई है। उक्त घटना संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव रसूलपुर सराय की है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय आशा पत्नी स्व. समरपाल के रूप में हुई है। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें 14 वर्षीय रितिक, 10 वर्षीय निशांत और 9 वर्षीय रागनी शामिल हैं। इन बच्चों के पिता समरपाल की नौ साल पहले किडनी फेल होने से मौत हो गई थी। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आशा ने प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। मां की बिगड़ती हालत देखकर बच्चों ने अपने ताऊ ऋषिपाल को सूचना दी। आशा को तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। जिला संयुक्त चिकित्सालय में लगभग एक घंटे के इलाज के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद में इलाज के दौरान शाम करीब 6 बजे आशा ने दम तोड़ दिया। पति की मौत के बाद आशा गाजियाबाद में रह रही थी, जहां उसका चचेरा देवर बाबू सिंह पुत्र महेश भी रहता था। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। जब बाबू की शादी तय हुई, तो उसने आशा से रिश्ता तोड़ने की कोशिश की। इसी धोखे से आहत होकर आशा ने यह आत्मघाती कदम उठाया। जानकारी के अनुसार, महिला ने दो महीने पहले भी इसी तरह का कदम उठाया था, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई थी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से महिला की मौत की सूचना मिली है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला और उसके देवर बाबू के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
https://ift.tt/aZsYyGJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply